बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो सीसी सड़क निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
गरियाबंद 30 सितम्बर 2025/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दो सीसी सड़क निर्माण कार्यों हेतु जारी की गई है। यह स्वीकृति जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा प्रदान की गई है।स्वीकृत कार्यों में ग्राम पंचायत खोकसरा में धान मंडी से सुपेबेड़ा मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत करलागुड़ा के आश्रित ग्राम धुमामुड़ा में धुमामुड़ा से कापुपारा मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण के लिए भी 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इन दोनों कार्यों का क्रियान्वयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत देवभोग द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्य तकनीकी स्वीकृति एवं प्राक्कलन के अनुरूप ही निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएँ। धार्मिक स्थलों पर निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा कार्य प्रारंभ करने से पूर्व भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत वित्तीय सीमा के भीतर ही कार्य संपन्न हो, अतिरिक्त आबंटन संभव नहीं होगा। कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की निगरानी संबंधित तकनीकी अधिकारी एवं जिला योजना समिति द्वारा की जाएगी। कार्य पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र स्थानीय निकाय को हस्तांतरित कर सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा।
