सांसद ने जिला पंचायत परिसर में किया पौधरोपण

गरियाबंद 30 सितम्बर 2025/ स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज जिला पंचायत परिसर में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, नगरपालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, कलेक्टर भगवान सिंह उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के., जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर द्वारा पौधारोपण कर लोगो को स्वच्छता और स्वास्थ के लिए पर्यावरण से जुड़ने का संदेश दिया गया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण किया।