हमारे अधिकारी-कर्मचारियों के निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के फलस्वरूप बालोद जिला प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी : कलेक्टर

एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की गई
बालोद, 18 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के फलस्वरूप बालोद जिला शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन शासन के प्रत्येक मानकों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे जिले में पदस्थ सभी निष्ठावान एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित अधिकारियों के योगदान के फलस्वरूप संभव हो पाया है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा बुधवार 17 सितंबर को विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रही थीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम गुण्डरदेही श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर, तहसीलदार कोमल धु्रव, प्रीतम साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, हेमंत पैकरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती किरण पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान दिन-रात मेहनत कर निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्ववपूर्ण योगदान देने वाले गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित सभी अतिथियों ने एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के निचले क्रम के सबसे महत्वपूर्ण अमला पटवारियों का कार्य 24 घण्टे का होता है। इसके उपरांत भी हमारे पटवारियों ने अपने व्यवस्तम समय में से समय निकालकर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है। इसके अलावा हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं, पुलिस के जवान, नगरीय निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों सहित निर्वाचन कार्य में लगे गुण्डरदेही विकासखण्ड के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। जिसके फलस्वरूप त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि आप सभी हमारे अधिकारी-कर्मचारीगण नाक, कान, आँख है। आप लोगों के कार्य के बदौलत ही जिले में शासकीय योजनाओं का हम सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पाते है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य के अलावा बालोद जिला सुशासन तिहार, गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था, वृहद वृक्षारोपण अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं एवं जनहित के कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आप सब की बदौलत ही हम वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले में 01 लाख 75 हजार पौधरोपण करने का कीर्तिमान हासिल कर पाए। इसके अलावा वर्तमान में बालोद जिला डिजिटल फसल सर्वेक्षण आदि के कार्य के क्रियान्वयन में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कुल 98 प्रतिशत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है। इस तरह से हम निर्धारित तिथि से बहुत पहले हम जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरूप सम्मानित होेने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती मिश्रा ने अपने निष्ठावान एवं कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में उत्कृष्टता सम्मान समारोह के आयोजन के लिए एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के कुशल नेतृत्व क्षमता एवं संवेदनशीलता के फलस्वरूप गुण्डरदेही अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के कार्य को बिना किसी अवरोध के सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है। इस अवसर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति स्वयं सजग रहने और इसके लिए समय देने की शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंने हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं गंदगी नही करने तथा किसी और को भी गंदगी नही करने देने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी ने उत्कृष्टता सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्याें की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन के कार्यों का क्रियान्वयन अत्यंत चुनौतीपूर्ण एवं कठिन होता है। लेकिन हमारे अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए इसे सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। इसके लिए वे सभी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र है। चंद्रवंशी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने में बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्टता सम्मान समारोह के अवसर पर गुण्डरदेही अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी रिटर्निंग आॅफिसर, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारियों के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 सहित निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।