आदि कर्मयोगी अभियान में पोषण और स्वस्थ जीवन पर विशेष बल

154 जनजाति बहुल ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सुधार की पहल
कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी
कोरिया 18 सितम्बर 2025/ जिले के 154 ग्रामों में आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ साथ शासन की लगभग 25 योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत योग सत्र आयोजित किया गया। योग के माध्यम से मन और तन के बीच सामंजस्य स्थापित कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘आदि शक्ति’ एवं सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से योग, पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां कराई गईं।
राष्ट्रीय पोषण माह और सुपोषण चौपाल
राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत सुपोषण चौपाल का आयोजन सेक्टर सरभोका में हुआ। इस वर्ष का मुख्य थीम ‘मेन स्ट्रीमिंग- पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाना और मोटापे का समाधान’ रहा।
कुपोषण को मिटाने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि पोषण माह के तहत शिशुवती, गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानीनों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, बच्चों को समय पर भोजन उपलब्ध कराएं और गर्भवती महिलाओं को कोरिया मोदक लड्डू सेवन के लिए प्रेरित करें।कलेक्टर ने आगे कहा कि कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने जनजातीय परिवारों से आग्रह किया कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और उपचार अवश्य लें।
————