महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए निकलेगी तरक्की की राह : मुख्यमंत्री

‘दीदी के गोठ’ की दूसरी कड़ी में मुख्यमंत्री का संवाद, महिलाओं में जागा आत्मविश्वास
कोरिया, 18 सितम्बर 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने नियमित कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ की दूसरी कड़ी में महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें तरक्की की राह में सहभागी बनने का आवाहन किया। मुख्यमंत्री का यह संवाद जिलेभर की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत बैकुंठपुर और सोनहत के सभागारों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता दर्ज कराई। सोनहत जनपद पंचायत के सभा कक्ष में ग्राम पंचायत सोनहत के आवास हितग्राहियों एवं बिहान समूह की दीदियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का श्रवण किया।
गांव-गांव में गूंजा ‘दीदी के गोठ’
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे सुनने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिलाएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत कटोरा में दोपहर 2 बजे से ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित जानकारी भी हितग्राहियों और ग्रामीणों तक पहुंचाई गई।
व्यापक सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायक, सचिव, सरपंच, पंच, रोजगार सहायक, बिहान समूह की महिलाएं, आवास हितग्राही और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के संवाद ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।