पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट

महासमुंद। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। वार्ड 2 पारधीपारा निवासी संतोष ने बताया कि 9 सितंबर की रात करीब 8 बजे उनका बेटा अजय पारधी घर के बाहर निकला था, तभी राकेश ध्रुव, चिराग चंद्राकर व जितेश पारधी ने आकर पुरानी रंजिशवश अजय के साथ विवाद कर गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जितेश पारधी ने नुकीली वस्तु से अजय की छाती के निचले हिस्से व बांये जांघ में मारा। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के प्रकाश चंद्राकर ने शिकायत की है कि 9 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे उनका पुत्र दिव्यांशु चंद्राकर ने फोन कर बताया कि भाई चिराग चंद्राकर के साथ पारधी पारा बेलसोंडा के श्रीराम पारधी, संतोष पारधी, नागन पारधी, कमलेश पारधी एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए से मारपीट की है। जिला अस्पताल महासमुंद में चिराग चंद्राकर का इलाज चल रहा था, उसने पूछा तब चिराग ने बताया कि गणेश विसर्जन करते समय श्रीराम पारधी एवं संतोष पारधी, नागन पारधी, कमलेश पारधी के साथ विवाद हुआ था, उसी बात पर सभी ने एक राय होकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।