गाली देने से मना किया, टंगिया से हमला
महासमुंद। गाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने टंगिया से वार कर दिया। रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है। ग्राम जम्हर निवासी मनोज ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे वह घर में था, तभी चिल्लाने व गाली-गलौज करने की आवाज आई, वह घर के बाहर आया, तो देखा कि पड़ोसी लक्ष्मीचरण निषाद अपने घर के सामने शराब के नशे में जोर-जोर से चिल्लाते हुए गाली-गलौज कर रहा था, उसने मना किया, तो उसने टंगिया से वार कर दिया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।