1.02 लाख गांजे के साथ तीन पकड़ाए

महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने चौखड़ी के पास नेशनल हाइवे 353 में गांजे की खरीदी-बिक्री करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.05 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौखड़ी के पास पैशन प्रो बाइक ओआर 03 एच 6221 और दूसरा बिना नंबर की बाइक में एक बोरी में गांजा रखकर खरीदी-बिक्री कर रहे ग्राम अईलापाली थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर आरोपी (ओडिशा) निवासी आशाराम कुमार (45), पवित्र कुमार (45) व दूसरी बाइक में सवार ग्राम चुरूपाली चौकी बुंदेली थाना तेंदूकोना निवासी सुरेश कुमार साहू (26) को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आशाराम कुमार ने बताया कि उसके गांव के अईलापाली, थाना पटनागढ, जिला बलांगीर (ओडिशा) के आसपास के जंगलों में गांजा की चोरी छिपे खेती होती है। वहां से वे थोड़ा-थोड़ा इकट्ठा कर गांजा रखे थे, जिसे छत्तीसगढ़ में पहचान के सुरेश कुमार साहू को पूर्व में भी दो-तीन बार गांजा लाकर दिए थे और पुरानी जान पहचान होने से सुरेश फोन कर गांजा लाने कहा था।