हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों ने शिविर में की 180 लोगों की जांच

महासमुंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के कर्मचारियों का आंदोलन लगातार 24 वें दिन भी जारी रहा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चौक धरना स्थल में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25वें दिन एनएचएम संघ महासमुंद इकाई के अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सरकार को वादा याद दिलाया। शिविर में 180 लोगों की जांच की गई व परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान 10 मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।