बाइक से शराब की तस्करी करता एक पकड़ा गया

महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बाइक क्रमांक सीजी 04 केवाय 3804 को अमावस चौक तुमगांव में रोककर पूछताछ की। पूछताछ में अपना नाम वार्ड नंबर 6 तुमगांव निवासी उमेश महोबिया (39) बताया। आरोपी के कब्जे से 25 पौवा शराब (कीमत 2500 रुपए) बरामद कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।