तेज रफ़्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक-परिचालक जख्मी

महासमुंद। रायपुर से सरायपाली की ओर जाने के दौरान डीजल से भरा टैंकर भगत देवरी चैनडीपा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक-परिचालक को जख्मी हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक टैंकर जीजे-03-बीडब्ल्यू-19 42 पलटने की सूचना के बाद पुलिस, 112 और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया। अधिकारियों की समझाइश और सख्ती के बाद स्थिति धीरे-धीरे शांत हुई। पुलिस और कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को सीधा कराया और बचे हुए डीजल को सुरक्षित किया। गनीमत रही कि पलटे हुए टैंकर में आगजनी नहीं हुई, अन्यथा बड़ा विस्फोट हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।