एनएचएम कर्मचारियों ने धरना स्थल से मरकाम को दी श्रद्धांजलि
महासमुंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने धरनास्थल से रैली निकाल कर कांग्रेस भवन चौक के सामने अमरदीप मरकाम के अकस्मात निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महिला कर्मचारियों ने तीजा, गणेश चतुर्थी निभाते हुए धरनास्थल पर डटे रहकर आंदोलन का समर्थन किया। उधर, कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन से उपस्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं, जिससे जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर नहीं मिल पा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने के लिए वे नहीं, बल्कि शासन का अड़ियल रवैया जिम्मेदार है। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामगोपाल खुंटे व कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि नियमितीकरण, ग्रेड पे और लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।