वूमेन फॉर ट्री योजना का शुभारंभ, स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी पौधों की देखभाल

कोण्डागांव, 29 अगस्त 2025। केंद्र शासन की पहल एवं राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में वूमेन फॉर ट्री योजना के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद में इस योजना का शुभारंभ बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेंडी के द्वारा किया गया।
इस योजना के अंतर्गत बँधापारा स्थित ऑडिटोरियम के पास स्विमिंग पूल परिसर एवं आसपास के जगह में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा देना और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद कोण्डागांव क्षेत्र में कुल 1000 पौधे रोपित करने हेतु लक्ष्य मिला था जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिन ही लगभग 480 पौधों का रोपण किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है।
इस योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए विधायक सुश्री उसेण्डी ने बताया कि यह योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को उनकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत 2 स्व सहायता समूह का चयन किया गया है जिसमें प्रत्येक समूह में पांच पांच की सदस्यता होगी एवं प्रत्येक समूह को 500 पौधों का रोपण किया जाना है। समूह की प्रत्येक सदस्य को 100 पौधा रोपण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है साथ ही पौधारोपण के पश्चात 1 वर्ष तक महिलाओं द्वारा इस पौधे की देखभाल की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को मानदेय के रूप में 08 हजार रूपए की सहयोग राशि भी शासन द्वारा दी जाएगी।
शुभारभ कार्यक्रम के प्रथम दिवस में ही लगभग 480 पौधों को लगा कर लक्ष्य की आधी पूर्ति हो चुकी है, जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दीपेश अरोरा, टांकेश्वर पाणिग्रही, नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण एवं अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे।