जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में समय-सीमा महत्वपूर्ण – डॉ. आशुतोष
कोरिया 29 अगस्त 2025। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में ग्राम पंचायतवार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव श्रीपाल भगत को तत्काल निलंबित कर दिया गया तथा अकारण अनुपस्थित रहने वाले पांच सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सीईओ ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत मोर गांव मोर पानी महाभियान, एक पेड़ मां के नाम, लेबर बजट निर्माण, मानव दिवस सृजन और कार्यपूर्णता जैसे विषयों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामग्री क्रय नियमों के अनुरूप हो तथा प्राकृतिक संसाधन संवर्धन एवं कृषि आधारित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति अपेक्षित स्तर पर न होने पर सीईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक आवास हितग्राही को 90 दिन का अकुशल रोजगार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और श्एक पेड़ मां के नामश् रोपण अनिवार्य रूप से कराया जाए। ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की समीक्षा में सामाजिक व वित्तीय समावेशन, बैंक लिंकेज, महिला उद्यमों, बीमा क्लेम और कृषि/गैर कृषि आजीविका गतिविधियों की स्थिति पर चर्चा की गई। सीईओ ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने महतारी सदन योजना, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों, जन्म-मृत्यु पंजीयन तथा नामांतरण जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की 16 पंजियों का अद्यतन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरे हों।