नि:शुल्क पीएससी कोचिंग में फिजिक्स और हिंदी विषय में हुआ मार्गदर्शन

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2025- 26 के लिए पीएससी नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाएं 23 अगस्त से प्रारंभ हुई। सहायक प्राध्यापक भौतिकी मनीराम धीवर ने विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में भौतिक शास्त्र के किस प्रकार से प्रश्न आते हैं और उनका हल किस प्रकार किया जाना चाहिए उसके बारे में जानकारी प्रदान की और कहा कि विद्यार्थियों को प्रश्नों को भली भांति समझ कर प्रतियोगी परीक्षा में उत्तर देना चाहिए। डॉ. सीमा रानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिंदी शासकीय राधाबाई गर्ल्स कॉलेज रायपुर ने विद्यार्थियों को हिंदी विषय की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि निबंध लेखन बहुत सजगता से करना चाहिए। वाक्य पूर्ण होने चाहिए। निबंध 50 अंक का होता है, जिससे आपका सलेक्शन प्रभावित होता है। निबंध को समय सापेक्ष लिखना चाहिए। विद्यार्थियों को निबंध लिखकर प्रेक्टिस करना चाहिए। डॉ रीता पांडेय ने कहा कि पीएससी नि:शुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रत्येक शनिवार को 11:30 से 1:30 बजे तक सभागार स्थित पीएससी कक्ष में दिया जाता है। व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यार्थियों को भी अवसर दिया जाता है कि वह अपनी तैयारी को मंच के माध्यम से अवगत कराएं। महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थी यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं। मृणाली चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के इतिहास का पाठ्यक्रम बताया । विद्यार्थी यशवंत ध्रुव ने मंत्रिमंडल के विस्तार व मंत्रियों के प्रभार के बारे में जानकारी दी। पीएससी क्लास में ऋतिक, यशवंत, युवराज, योगेश, आकाश, प्रियंका, चांदनी, खुशबू, जिज्ञासा, देवनारायण आदि उपस्थित रहे।