जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में भोरिंग रहा विजेता

महासमुंद। जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शास. उ. मा. विद्यालय भोरिंग में आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद एवं बागबाहरा के 14,17,19 वर्ष के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। 14 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद ने 30 एवं बागबाहरा ने 0 अंक बनाए जिसमें तुमगांव पब्लिक स्कूल के यथार्थ रात्रे ने 3 गोल मारकर टीम को जीत दिलाई। 17 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद ने 55 एवं बागबाहरा 0 अंक बनाए जिसमें अजय प्रकाश साहू और विनय यादव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 6 गोल मार कर अपने टीम को जीत दिलाई। 19 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद ने 60 एवं बागबाहरा ने 0 अंक बनाएं जिसमें समीर यादव और भावेश ने 3-3 गोल मार कर अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 14 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद ने 5 अंको से मैच जीता। 17 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद ने बागबाहरा को 25-0 अंको से हराया जिसमें जिया व प्रियंका ने 3-2 गोल मार कर अपने टीम को विजयी दिलायी। 19 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद ने बागबाहरा को 20-0 से हराया, जिसमें गीतांजलि साहू और प्रांजलि भारती ने 2-2 गोल मार कर अपने टीम को विजय दिलायी। उक्त जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, इंद्राणी भास्कर, अंजु प्रजापति, पीयूष परोहा, डोलेश होता, जगदीश धीवर, लिशांशु साहू, सेवन साहू, ममता धीवर का सहयोग रहा।