प्रभारी मंत्री विजय शर्मा 4 अगस्त को लेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
बालोद, 01 अगस्त 2025। उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा सोमवार 04 अगस्त को दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की समीक्षा बैठक लेंगे। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर 04 अगस्त को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।