स्कूल का समय बदलने का संघ ने किया विरोध

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘करें योग, रहें निरोग’ होगा प्रभावित
महासमुंद। छग टीचर्स एसोसिएशन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नये समय सारिणी में शनिवार को शाला संचालन का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किए जाने का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को शाला का संचालन पहले जैसे सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक करने की मांग की जा रही है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह स्कूल होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘करें योग, रहें निरोग’ का सुचारू संचालन होता है। 10 बजे से शाला संचालित करने पर बच्चे योगाभ्यास से दूर हो जाएंगे। व्यायाम, योगाभ्यास, खेलकूद के लिए सुबह का समय अच्छा होता है। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन खिलाया जाता है जिसका समय सभी शालाओं में 1:10 बजे हुआ करता था, जिसे बदलकर प्राथमिक शालाओं के लिए 1:45 बजे से कर दिया गया है जबकि माध्यमिक शालाओं के बच्चों को पूर्व की भांति 1:10 बजे ही मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। प्राथमिक शाला के नन्हे बच्चों को लगभग 1 घंटे अतिरिक्त समय तक भूखा रखने का कोई विशेष कारण समझ नहीं आता है। एसोसिएशन ने कहा कि नए दिशा निर्देश के कारण मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईयों को भी अब अलग अलग 2 बार वितरण करना पड़ेगा।