कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने की समीक्षा
दुर्ग, 22 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार चंद्रवंशी के विगत दिवस दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान कृषि एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक सर्किट हाउस दुर्ग में संपन्न हुई। बैठक में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मिलित हुए। बैठक में बीज खाद की उपलब्धता, विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं से कृषकों को अधिकाधिक लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। हरि खाद के उपयोग पर जोर दिया गया। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि कृषकों को डीएपी खाद के उपयोग कम करने के साथ ही नैनों डीएपी अथवा यूरिया, सुपरफास्फेट, पोटाश एवं अन्य उपलब्ध मिश्रित उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी जाए। चंद्रवंशी के सर्किट हाउस पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों में पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किये। इस अवसर पर संभागीय संयुक्त संचालक कृषि श्रीमती गोपिका गबेल, जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल, बीज निगम के अधिकारी एस.के. बेहरा, सहकारी बैंक के अधिकारी हृदेश शर्मा, उप संचालक मत्स्य श्रीमती सीमा चन्द्रवंशी सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।