जनदर्शन में पहुँचे बुजुर्ग की समस्या का हुआ त्वरित समाधान
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बुजुर्गों की मांग पर उन्हें प्रदान किया श्रवण यंत्र
बालोद, 22 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष मंी बुजुर्ग आनंदराम और तुकाराम को श्रवण यंत्र प्रदान किया। आज संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में पहुँचे गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम रेंगाकठेरा के श्रवणबाधित बुजुर्ग आनंदराम और ग्राम बोदल के बुजुर्ग तुकाराम ने आवेदन प्रस्तुत कर आवाज कम सुनाई देने की समस्या बताई तथा समाधान हेतु श्रवण यंत्र की मांग की। इनके आवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अपने कक्ष में दोनों ही बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान कर उनसे बात की। बुजुर्ग आनंदराम और तुकाराम ने अपने कान में श्रवण यंत्र लगाकर बताया कि अब उन्हें सब की बातें साफ-साफ सुनाई दे रही है। उन्होंने अपनी समस्या के त्वरित समाधान के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम उपस्थित थे।