खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा किया गया विभिन्न काॅस्मेटिक दुकानों का निरीक्षण
जाँच हेतु दो तरह के कॉस्मेटिक उत्पादों का लिया गया नमूना
बालोद, 22 जुलाई 2025। खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा सहायक औषधि नियंत्रक के मार्गदर्शन में सोमवार 21 जुलाई को बालोद जिले के विभिन्न कॉस्मेटिक दुकानो का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच किया गया। निरीक्षण दल द्वारा राज बैगल्स एवं फैसी स्टोर्स, नमो कलेक्शन, गोविन्द जनरल स्टोर्स एवं ओम आशापुरा इन्टरप्राजेस प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान दुकानो में उपलब्ध कॉस्मेटिक उत्पादों के अभिलेखों, खरीद रसीदों एवं निर्माता कम्पनी से संबंधित रिकार्ड की भी गहनता से जाँच किया गया। जांच के दौरान स्क्रीन क्रीम एवं टाल्क पावडर दो प्रकार के कॉस्मेटिक उत्पादों के नमूने संकलित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यवाही का उद्देश्य उपभोक्ताओं तक मानक स्तर के सौदर्य प्रसाधन पहुँचाने एवं अवैध या निम्न गुणवत्ता के उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण करना है।