महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रोपे गए पौधे
बालोद, 22 जुलाई 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रोपे गए ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौध रोपण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय, परियोजना कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों व कुपोषित बच्चों के घरों में वृहद स्तर पर ’एक पेड़ मों के नाम’ अभियान के तहत कुल 14,018 विभिन्न किस्म के पौधे का रोपण किया गया। उक्त अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ’एक पेड़ मों के नाम’ के तहत रोपित पौधो का संरक्षण देखरेख करने हेतु संकल्प लिया गया। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तरों एवं ग्राम पंचायत स्तरो पर जनप्रतिनिधियों व जनसमुदाय की सहभागिता से पौधों का रोपण किया गया।