बालोद जिले वासियों ने 01 लाख 74 हजार पौधरोपण कर रचा नया इतिहास

वृहद वृक्षारोपण अभियान में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, हरित बालोद के परिकल्पना को साकार करने में निभाई सक्रिय सहभागिता
जिला मुख्यालय बालोद सहित सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायतों के अलावा विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधरोपण
बालोद, 20 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के विशेष पहल पर बालोद जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर बालोद जिले वासियों ने आज 01 लाख 74 हजार पौधरोपण कर कीर्तिमान स्थापित करते हुए नया इतिहास रचा। इस तरह से जिले में लगातार घट रहे भूजल स्तर एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने पौधरोपण के इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए हरित बालोद के परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी नगरीय निकायों सहित विभिन्न स्थानों मंे कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों एवं विकासखण्ड मुख्यलयों में आयोजित समारोह को वेबएक्स के माध्यम से वर्चुअल संपर्क स्थापित किया गया। आज आयोजित समारोह में नगरीय निकायों में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के अलावा अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिकों के द्वारा पौधरोपण किया गया। इसी तरह जनपद पंचायतों एंव ग्राम पंचायतों में आयेाजित समारोह में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच सहित अधिकारी-कर्मचारियों, गणमान्य जनों एवं ग्रामीणांे द्वारा पौधरोपण कर आज के इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।