शासन की किसानहितैषी योजनाएं किसानों को नये कृषि यंत्र खरीदने के लिए कर रही प्रोत्साहित

चोहलदास साहू को धान पैडी ट्रान्सप्लांटर से रोपा लगाने में हो रही मेहनत एवं समय की बचत
राजनांदगांव 18 जुलाई 2025। कृषि के खेती किसानी की नवीनतम तकनीक एवं आधुनिक यंत्रों ने कृषि कार्यों को आसान बना दिया है। धान पैडी ट्रान्सप्लांटर मशीन से मेहनतकश किसानों के श्रम एवं समय की बचत हो रही है। इस मशीन के माध्यम से निर्धारित दूरी पर रोपा लगाने का कार्य बहुत सरल हो गया है। रोपा लगाने का कार्य श्रममाध्य है और समय भी बहुत लगता है। ऐसे में धान पैडी ट्रान्सप्लांटर मशीन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केसला के प्रगतिशील किसान चोहलदास साहू के लिए धान पैडी ट्रान्सप्लांटर मशीन बहुत उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि शासन की योजना अंतर्गत कृषि विभाग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से धान पैडी ट्रान्सप्लांटर के लिए कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 4 लाख 10 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मशीन की कुल लागत 9 लाख रूपए है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से रोपा लगाने का कार्य आसान हो गया है।
प्रगतिशील किसान चोहलदास साहू ने बताया कि उनके पास 10 एकड़ जमीन है। धान पैडी ट्रान्सप्लांटर से रोपा लगाने में मेहनत एवं समय की बचत हुई तथा फसल के उत्पादन में वृद्धि हुई है। रोपा लगाने में कृषि लागत में भी कमी आई है। एक ही दिन में 4 एकड़ तक भूमि में रोपा लग जाता है, जिससे खुशी होती है। थरहा को लाने ले जाने में भी सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि मशीन से थरहा लगाने पर घना लगता है और पौधों का विकास भी अच्छा होता है। मशीन से निर्धारित दूरी पर रोपा लगने से बीमारी भी कम होती है और पौधों का अच्छा विकास हो जाता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। शासन की किसानहितैषी योजनाओं से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। जिससे वे नये कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मशीन से रोपा लगाने पर प्रति एकड़ 31 क्विंटल धान का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा वे पैडी ट्रान्सप्लांटर से अन्य किसानों के लिए भी प्रति वर्ष लगभग 40 एकड़ भूमि में किराए से रोपा लगा रहे है। प्रति एकड़ 3 हजार 500 रूपए की दर से किराए पर रोपा लगाने पर लगभग 1 लाख 20 हजार रूपए की अतिरिक्त आय हुई है।
जिले के किसान शासन की योजनाओं के तहत कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन अंतर्गत आधुनिक कृषि यंत्र ट्रेक्टर, थ्रेसर, हार्वेस्टर, हैप्पी सीडर, स्प्रेयर, राईस ट्रायर, स्ट्रा बेलर, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, मल्चर, स्ट्रॉ रीपर, पैडी मल्टीक्रॉप थ्रेसर, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल, कल्टीवेटर, एमबी प्लाऊ, लेवलर, केजव्हील, रीजरे, बंड फारमर, हैरो, चिसल प्लाऊ, जीरो टिल सीड ड्रिल, शक्ति चलित विनोविंग फेन, पॉवर टिलर, कम्बाईन हार्वेस्टर, ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव जैसे कृषि यंत्र के माध्यम से किसान लाभान्वित हो रहे हंै और कृषि यंत्र एवं उपकरण खरीद रहे हैं। शासन द्वारा कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों को बहुत मदद मिल रही है। शासन द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन अंतर्गत वर्ष 2024-25 में किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए 3 करोड़ 31 लाख 48 हजार रूपए का अनुदान दिया गया।