युवा रत्न सम्मान के लिए आवेदन
नारायणपुर, 07 जुलाई 2025। युवा अब अपनी काबिलियत और समाजसेवा के लिए राज्यस्तरीय ’युवा रत्न सम्मान’ हासिल कर सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए युवा रत्न सम्मान योजना के अंतर्गत योग्य प्रतिभागियों से आवेदन मंगाए हैं। इस योजना का उद्देश्य उन युवाओं को पहचान देना है, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अविस्मरणीय कार्य, सेवा या नवाचार कर राज्य का नाम रोशन किया है। पुरस्कार के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
युवा रत्न सम्मान योजना अंतर्गत असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य के लिए 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सामाजिक सेवा, साहित्य, उद्योग एवं व्यापार, शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बाल विकास (केवल महिलाओं के लिए), मीडिया, स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन, कला एवं संगीत, लोककला के लिए 1 युवा का चयन होगा, जिन्हें 1 लाख रुपये की नकद राशि, एक सम्मान पत्र, पदक और शॉल से चयनित युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। आवेदक की आयु सीमा एक अप्रैल 2025 को न्यूनतम 15 वर्ष और 31 मार्च 2026 तक अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। प्रतियोगिता की शुचिता बनाए रखने के लिए, एक व्यक्ति या संस्था को एक से अधिक बार यह पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया या योजना से संबंधित जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर से सम्पर्क कर सकते है।