होरादी, सोनपुर में घर-घर जा कर किया गया डायरिया-चिकनगुनिया का सर्वे
नारायणपुर, 07 जुलाई 2025। ग्राम होरादी और सोनपुर में डायरिया और चिकनगुनिया के संभावित मामलों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा तत्काल कार्ययोजना तैयार की गई और 6 जुलाई को सुबह होरादी और सोनपुर में स्वास्थ्य टीमों को भेजकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वे कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्राम सोनपुर और होरादी में घर-घर जाकर सर्वे किया। सर्वे के दौरान राहत की बात यह रही कि दोनों ही गांवों में डायरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया। हालांकि, ग्राम होरादी में चिकनगुनिया के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर पर ही निगरानी में रखा गया है। उनके नमूनों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा, ताकि बीमारी की पुष्टि की जा सके। ग्राम सोनपुर में 71 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और मलेरिया टेस्ट कराया गया, जिसमें 4 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। इसके अतिरिक्त 3 लोगों को सर्दी-खांसी, 2 को शरीर में दर्द और 3 को खुजली की शिकायत थी। चिकनगुनिया और डायरिया का कोई मामला सोनपुर में दर्ज नहीं हुआ। वहीं ग्राम होरादी में 65 लोगों का ओपीडी परीक्षण किया गया और सभी का मलेरिया टेस्ट किया गया। जांच में 5 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। 6 लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत थी, लेकिन डायरिया का कोई भी केस नहीं मिला। हालांकि, 2 मरीजों में चिकनगुनिया जैसे लक्षण दिखे गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार दोनों गांवों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है। विभाग ने ग्रामवासियों से साफ-सफाई बनाए रखने और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने की अपील की है।