राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में मुस्कान ने हासिल किया कांस्य पदक

महासमुंद। 20वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप बालक एवं बालिका 2025-26 का आयोजन 26 से 30 जून तक सॉफ्ट टेनिस संघ हरियाणा द्वारा पंचकुला हरियाणा में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ की टीम में महासमुंद जिले की मुस्कान निषाद ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। मुस्कान की सफलता पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने खुशी जाहिर करते हुए मेडल पहनाकर बधाई दीं। साथ ही सीईओ एस आलोक, डीएफओ मयंक गुप्ता, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, अनिल पुस्तकर अध्यक्ष राज्य सॉफ्ट टेनिस संघ, प्रमोद ठाकुर प्रशिक्षक, रीमा राय प्रशिक्षक, रविधनगर मैंनेजर, दिलीप विश्वकर्मा मैंनेजर, संजय शुक्ला, अनिल राय, उमेश ठकुर, राजेश पाटिल, हेमेंद्र आचर्य प्राचार्य सेजेश हिन्दी महासमुंद, चमन चंद्राकर व समस्त स्टॉप, व्यायाम शिक्षक अंजनी साहू, डॉ. सुनील कुमार भोई, चारु लता, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, व घनश्याम सोनी, हरिशंकर साहू, ओमेस्वरी विश्वकर्मा, गौतम साहू, जिज्ञासा साहू, अविरा ध्रुव, महफूज सिदरा, अमन साहू, ओजस यादव, गीतांश साहू, आयुष ध्रुव ने हर्ष जताया है।