आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से आयोजित हो जिले में सभी पर्व एवं उत्सव: कलेक्टर
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील
बालोद जिले में सामाजिक सद्भावना एवं आपसी भाईचारे की उच्च मानक एवं परंपरा की भूरी-भूरी सराहना की गई
बालोद, 03 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि बालोद जिलेवासी बालोद जिले की परंपरा एवं संस्कृति के अनुरूप सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदायों का सम्मान करते हुए जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सभी पर्व एवं उत्सवों का आयोजन करने का अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आगामी 06 जुलाई रविवार को मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में संपूर्ण जिलेवासियों से जिले में सभी धर्मों के पर्वों एव उत्सवों को सभी के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ आयोजित करने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी के अलावा सभी गणमान्य जनों ने बालोद जिले में सामाजिक सद्भावना एवं आपसी भाईचारे की उच्च मानक एवं परंपरा की भूरी-भूरी सराहना की। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं नूतन कंवर सहित एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा राजस्व एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सभी धर्म एवं जातियों के पर्वों एवं उत्सवों के आयोजन तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दी है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिलेवासियों को मोहर्रम त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने आगामी 06 जुलाई को मोहर्रम त्यौहार के अलावा जिले में आयोजित होेने वाले सभी पर्वों एवं उत्सवों के सफल आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए जिले में आगामी 06 जुलाई को मोहर्रम त्यौहार सहित सभी पर्व एवं उत्सवों को आपसी सहभागिता, पे्रम एवं सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही।