राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करे: कलेक्टर
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद, 03 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेेतु आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग प्रशासन के दो प्रमुख अंग है, इसलिए इन दोनों विभागों में आपसी समन्वय एवं जीवंत संपर्क बनाए रखना नितांत आवश्यक है। कलेक्टर ने इन दोनों विभाग के अधिकारियों को जिले में घटित होने वाली प्रत्येक घटनाओं पर बारिकी से नजर रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समय रहते जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं नूतन कंवर सहित एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा राजस्व एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिले में प्रत्येक परिस्थितियों में शांति व्यवस्था रखने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिले में कानून व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं के संबंध में बारी-बारी से चर्चा की गई। इसके अंतर्गत जिले के जनजातीय समाज के लोगों के प्रमुख मांगों तथा उसे पूरा करने के उपायों के अलावा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण, खनिज पदार्थों के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम की व्यवस्था, खाद-बीज की समुचित उपलब्धता, पशु तस्करी तथा सड़क दुर्घटना पर रोकथाम हेतु की जा रही व्यवस्था आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी एवं पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई के अलावा बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल सीट सवारी करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को उनके पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल खरीदने के लिए आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने संबंधी निर्देश जारी करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था से जुड़े सभी विषयों पर बारी-बारी से समीक्षा करते हुए इसके क्रियान्वयन हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कानून व्यवस्था के संबंध में प्रतिमाह बैठक आयोजित करने की भी जानकारी दी गई।