परियना कोचिंग के छात्रों का हुआ इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन

नारायणपुर, 03 जुलाई 2025// जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से आवसीय कोचिंग संस्था परियना गरांजी में संचालित है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में कोचिंग संस्था परियना में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जा रही है। जो छात्र छात्राएं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है, उन्हें प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के उद्देश्य से जिले में परियना जेईई, नीट कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशन हब गरांजी में स्थापित किया गया है। वर्ष 2024-25 के जेईई प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु सफलता प्राप्त किए जिसमें डिकेन्द्री पात्र, अंकिता उसेण्डी, बुद्धेश्वरी साहू और संगीता कचलाम का चयन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय जगदलपुर में हो गया है। इस प्रकार अजीत पोटाई छत्तीसगढ़ आईटी महाविद्यालय कबीरधाम, संतुराम छत्तीसगढ़ आईटी महाविद्यालय रायगढ़, पुरूषोतम उसेण्डी का सेन्ट्रल गवर्नमेंट कॉलेज रायपुर, मीनाक्षी राणा और मनीषा पोटाई का शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बिलासपुर में चयन हो गया है।