वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

रायपुर, 30 जून 2025। वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन चालक पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से तय नियमों और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की गई है। चालक पदों के लिए कुल 50 अंक निर्धारित थे, जिनमें 40 अंक वाहन टेस्ट (ड्राइविंग और सुरक्षा जांच) और 10 अंक शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव प्रमाण पत्र के लिए थे। किसी भी उम्मीदवार को 50 से अधिक अंक नहीं दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को 46 अंक मिले हैं, उन्हें वाहन टेस्ट में पूरे 40 और अनुभव व शैक्षणिक योग्यता में 6 अंक मिले हैं।
वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार ने बताया कि वनमंडल बलौदाबाजार में वाहन चालक भर्ती के लिए हल्का वाहन चालक अनारक्षित मुक्त 02, एवं अ.जा. मुक्त 01 कुल 3 पद एवं भारी वाहन चालक अनारक्षित मुक्त 01 एवं अ.जा. मुक्त 01 कुल 02 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया निर्धारित नियमों के तहत की गई। वनमण्डल बलौदाबाजार के अंतर्गत हल्का वाहन चालक के लिए 1236 एवं भारी वाहन चालक के लिए 385 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से हल्का वाहन चालकों के पात्र 319 एवं अपात्र संख्या 917 है तथा भारी वाहन चालकों के पात्र 96 एवं अपात्र संख्या 289 है। उन्होंने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने एक ही अनुभव प्रमाण पत्र लगाया था, जिसमें वाहन का प्रकार स्पष्ट नहीं था। ऐसे मामलों में लाइसेंस में दर्ज जानकारी के आधार पर अंक दिए गए हैं। एक ही प्रमाण पत्र के आधार पर दोनों वर्गों (हल्के और भारी वाहन) के लिए एक समान अंक दिए गए।