छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा सामाजिक बैठक आयोजित

रायपुर, 30 जून 2025। छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन रविनगर स्थित सभागृह में छत्तीसगढ़ धोबी समाज के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्तजनों की सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की।
बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक कुरीतियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। समाज के निर्धन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समाज की ओर से पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है।
सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि समाज में व्याप्त मदिरापान, मृत्यु भोज एवं खर्चीली शादियों जैसी कुरीतियों पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि भविष्य में संभाग एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से ऐसी सामाजिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। निर्धन परिवारों की मदद के लिए प्रत्येक शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी से मासिक सहयोग राशि एकत्रित करने पर भी सर्वसम्मति बनी।
इस बैठक में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से अमृत लाल बरेठ (संयोजक अधिकारी/कर्मचारी), उत्तम प्रसाद रजक , के.एल. निर्मलकर, गोपाल दुर्गासी, लोक गायिका श्रीमती रजनी रजक, शासकीय अधिवक्ता संजू कन्नौजे सहित समाज के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग उपस्थित थे।