रात्रिकालिन भोजन-नाश्ता के लिए टेंडर 15 जुलाई तक आमंत्रित

नारायणपुर, 30 जून 2025। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी एजुकेशन हब, गरांजी में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण के दौरान आवासीय प्रशिक्षणरत् (बालक, बालिका) हितग्राहियों को प्रशिक्षण अवधि में दोपहर और रात्रिकालिन भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था करने हेतु जिले के इच्छुक पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूहों से मोहर बन्द द्वितीय निविदा 15 जुलाई तक आमंत्रित की गई हैं। निविदा के प्रपत्र, नियम एवं शर्ते तथा विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, एजुकेशन हब, गरांजी नारायणपुर के सूचना पटल एवं https://www.narayanpur.gov.in पर देखी जा सकती हैं।