इरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिला साफ पानी
नारायणपुर, 30 जून 2025। नियद नेल्लानार योजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के पिछड़े और दूरदराज के इलाकों में बसे ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के जीवन स्तर को सुधारना है। योजना का मुख्य फोकस इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर है। इसका क्रियान्वयन विशेष रूप से वनांचल क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां विकास की गति अपेक्षाकृत धीमी रही है। इसी के तहत् नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम इरकभट्टी, जो घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से घिरा हुआ है, अब विकास की नई कहानी लिख रहा है। नियद नेलानार योजना के तहत् इस गांव को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत यहां की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया गया है। गांव में 3 हजार 850 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है, साथ ही 10 हजार 000 लीटर क्षमता वाले 9 मीटर ऊंचे स्टेजिंग पर आधारित 4 सोलर जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इनसे अब गांव के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
इससे पहले गांव में मात्र 5 हैंडपंप थे, जो पारा मोहल्लों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते थे। जल की कमी से खासकर महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाने की कठिनाई झेलनी पड़ती थी। अब जल जीवन मिशन के माध्यम से न केवल गांव की तस्वीर बदली है, बल्कि महिलाओं का जीवन भी सहज और सम्मानजनक बना है। यह योजना इराकभटी जैसे दूरस्थ गांवों में खुशहाली और स्वास्थ्य की नई रोशनी लेकर आई है।