प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से पुष्पलता को मिल रही मुफ्त बिजली
कोंडागांव, 27 जून 2025। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने ग्रामीण और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई राह खोल दी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे न केवल बिजली बिल शून्य हो रहा है, बल्कि अतिरिक्त बिजली से आमदनी भी हो रही है।
ऐसे ही एक हितग्राही हैं आड़काछेपारा निवासी अरुण कुमार विश्वास, जिन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पलता विश्वास के नाम से पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन कर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया है। श्री विश्वास ने बताया कि पहले उनका मासिक बिजली बिल लगभग 2 हजार रुपए आता था, लेकिन अब यह पूरी तरह शून्य हो चुका है। इससे बिजली की कटौती होने पर भी विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होती है, जिससे उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। सोलर प्लांट से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में सप्लाई होकर अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिलेगा। श्री विश्वास ने बताया कि इससे उन्हें आर्थिक राहत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।