शाला प्रवेश उत्सव, पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, खेल सामग्री, जाति प्रमाण पत्र, ट्रायसिकल, श्रवण यंत्र व पौधे वितरित

कोण्डागांव, 27 जून 2025। विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दहीकोंगा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामदई नाग उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनिता कोर्राम द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत की सदस्य मोमबती बघेल, संतोष पात्रे, प्रेम सिंह नाग, लूभा सिंह नाग पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रेम नेताम सरपंच दहिकोंगा, सायमन कश्यप सरपंच सुकुरपाल, गेंदावती चंदेल सरपंच माकड़ी, सकीला पोयम सरपंच बनियागांव, उपसरपंच मनोज देहारी एवं मीना कश्यप, भारती प्रधान जिला शिक्षा अधिकारी, मनोज दूबे विकास खंड शिक्षा अधिकारी सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया एवं पूर्व माध्यमिक शाला दहिकोंगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा एवं उच्च प्राथमिक शाला पुसावण्ड के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को उत्साहपूर्वक तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया और निःशुल्क गणवेश, पाठ्य-पुस्तक, जाति प्रमाण पत्र, समावेशी शिक्षा अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को ट्रायसिकल, वाकर, व्हील चेयर, एम आर कीट, लो विज़न कीट, श्रवण यंत्र, विद्यालय स्तर पर खेल सामग्री, ‘एक वृक्ष मां के नाम’ के तहत 450 बच्चों को पौधा वितरण, बोर्ड परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि प्रेमसिंह नाग, अनिता कोर्राम एवं टोमेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नवीन शिक्षण सत्र में प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बच्चें अपने शिक्षकों का सम्मान करें उनके मार्गदर्शन मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन करें । अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, नवाचार एवं कबाड से जुगाड़ पर आधारित माॅडल का निरीक्षण किया एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन में शामिल होकर वृक्षारोपण का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में नेवता भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, संकुल समन्वयकों एवं पालकगणों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज दुबे , सहायक जिला परियोजना अधिकारी शीला शार्दुल, खंड स्त्रोत समन्वयक मालती ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा के प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी प्राचार्य , व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, बीआरपी अशोक साहू, निर्मल शार्दूल, साक्षरता बीपीओ डीएस.पोटाई, राज्य पुरस्कृत शिक्षक पवन साहू, संकूल समन्वयक रविंद्र नेताम, राजू राम दीवान, रामूराम सिंहा, मयाराम उसरे, बलई दास, बृजलाल कोर्राम, अमलेश बारले, कमलेश्वर कमेटी, आसमन सोड़ी, काशीनाथ पांडे, जब्बर डहरिया सहित समस्त संकुल समन्वयक, सेजस के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षकगण उपस्थित थे।