अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन
बलरामपुर 16 जून 2025। हर साल की तरह इस बार भी 21 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस का आयोजन जिला स्तर, नगरीय मुख्यालय विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर ‘‘हरित योगा संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ की थीम किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पारंपरिक योग प्रथाओं के साथ-साथ पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन एवं युवा वर्ग को योग के प्रति जागरूकता करते हुए सम्मिलित करना आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।