धरती आबा जनभागीदारी अभियान, 17 से जनसेवा शिविर की शुरुआत

बलरामपुर 16 जून 2025। केन्द्र सरकार के द्वारा धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों से संतृप्त किया जाना और अभियान के प्रति जनजागरूकता लाना है। अभियान में ग्राम एवं कलस्टरों में तिथिवार शिविरों के माध्यम से स्थल पर ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता इत्यादि 17 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
इस हेतु कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में ग्राम स्तर/कलस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 17 जून को विकासखंड राजपुर के माध्यमिक शाला कोदौरा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत करमडीहा, कोदौरा, तोनी, पकराडी, भेंडरी, सेमराकठरा शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला कमारी में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत मुरका, सिलफिली, कमारी, लोधी, सरगवां, सिहार, सरिमा, लडुवा, विकासखण्ड कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चान्दो में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत चटनियां, चांदो, गौतमपुर, इदरीकला, जोधपुर, करचा, कुरडीह, मडवा, नवाडीहकला, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला सलवाही में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत महादेवपुर, बराहनगर, सलवाही, चुनापाथर, कुण्डपान, विकासखण्ड बलरामपुर के भेलवाडीह लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत जाबर, भेलवाडीह, डूमरखोरका, खड़ियादामर शामिल होंगे। अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में आयोजित किया जाएगा।