खम्हारडीह और झींकीपाली में 17 को होगा धरती आबा शिविर
धरती आबा शिविर के लिए तिथि निर्धारित
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जून 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शिविर ग्राम पंचायत खम्हारडीह और झींकीपाली में 17 जून को, अमलीडीपा और ग्राम पंचायत घोघरा क्षेत्र के गांव सोनबला में 18 जून को, खर्री और करपी क्षेत्र के परधियापाली में 19 जून को, परसापाली क्षेत्र के गांव भोगडीह और गारडीह में 20 जून को, बघमल्ला और बोडाडीह में 23 जून को, पिरदा और चारपाली में 24 जून को, सलिहा और सुरगुली क्षेत्र के दयालपुर गांव में 25 जून को, खुरदरहा में 26 जून को और तेंदूदरहा में 30 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के 4 गांव, बरमकेला ब्लाक के 3 गांव, बिलाईगढ़ ब्लॉक के 10 ग्राम शामिल है।