खनिज का अवैध, प्रकरण दर्ज
नारायणपुर, 16 जून 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा 13 तारीख को जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 2 हाईवा वाहन को जप्त कर पुलिस थाना एड़का की अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज के अवैध परिवहनकर्ता दीपक निषाद, नारायणपुर जिला, हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 18 एम 4477 तथा हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 27 आर 7464 के विरूद्ध खनिजों के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन के कुल 02 प्रकरण को बिना वैध अभिवहन पास के वाहन चालकों द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया उपरोक्त सभी प्रकरण में गौण खनिज नियमावली के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ममगाईं के निर्देशानुसार खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरन्तर जांच किया जायेगा।