ग्रामीणों ने सचिव पर मनमानी का लगाया आरोप

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा अखरापारा के ग्रामीणों ने आवास सत्यापन को लेकर सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण हरिराम, पुरूषोत्तम देवांगन, लीलाधर, गायत्री, नर्मदा, भारती, हीराराम, सीमा धनीषा, प्रेमीन धीवर, हेमलता धीवर ने बताया कि ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए ही मनमानी तरीके से सत्यापन किया जा रहा है। 3-4 लोगों का मकान एक ही प्रांगण में है, सभी अलग-अलग कमाते, खाते हैं। जिसमें से एक मकान का सामने का हिस्सा पक्का और अंदर कच्चा है। लेकिन सचिव द्वारा पक्के मकान की तस्वीर खींच ले गई है। जया देवांगन ने कहा कि वे दो सालों से आवास के लिये कलेक्टोरेट का चक्कर लगा रही है। उनका मकान कच्चा है। इसी माह से बारिश शुरू हो जाएगी, कच्चा मकान ढहने का खतरा है। ग्रामीणों ने समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।