बस हेल्पर से मारपीट

महासमुंद। सरायपाली में एक व्यक्ति ने बस के हेल्पर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस को वार्ड नंबर 2 महलपारा सरायपाली निवासी टिकेश्वर ने बताया कि वह शिवनाथ बस में हेल्पर का काम करता है। 8 जून की दोपहर 1.30 बजे वह अपने घर में था तभी कृष्णा सोना ने काम है कहते हुए बुलाया। बाद वह उसके साथ बैठकर महलपारा तालाब गया। जहां उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।