शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोण्डागांव में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
कोण्डागांव,10 जून 2025/ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोण्डागांव द्वारा तकनीकी शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए तकनीकी शिक्षा संस्थानों में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन पंजीयन कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ऑनलाइन काउंसलिंग एवं प्रवेश हेतु प्रथम चरण में पंजीयन की प्रक्रिया 11 जून 2025 से 15 जून 2025 प्रातः 10 बजे से रात्रि 11ः59 बजे तक होगी एवं प्रवेश 21 जून 2025 से 24 जून 2025 प्रातः 10 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ले सकेंगे। द्वितीय चरण में पंजीयन दिनांक 26 जून 2025 से 29 जून 2025 तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 11ः59 बजे तक आयोजित होगी एवं प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 5 जुलाई 2025 से 8 जुलाई 2025 तक प्रातः 10 बजे से सांय 05ः30 बजे तकहोगी। वहीं तृतीय चरण का पंजीयन दिनांक 10 जुलाई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 11ः59 बजे तक किया जा सकेगा और प्रवेश दिनांक 19 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक प्रातः 10 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ले सकेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं काउंसलिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in और https://cgdte.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।