कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं

कोण्डागांव, 10 जून 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके आवेदनों पर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत बीरापारा के बावनपुरी गांव के ग्रामीणों ने हैंड पम्प के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया।
इसी तरह ग्राम बुईकी जुंगानार की बालबती मण्डावी ने बुईकी जुंगानार से कलेपाल सड़क पर पुल निर्माण कराने की मांग की, ग्राम मारागांव निवासी थनेश लाल पटेल ने ट्रांसफर हटाने, ग्राम पंचायत सोड़ शिवनी के सरपंच राम सिंह शोरी ने पक्की सड़क की मांग की सहित राशन कार्ड, अनुकम्पा नियुक्ति, राजस्व प्रकरणों के साथ कई मांगों एवं समस्याओं को लेकर 25 आवेदन प्राप्त हुए।