फायर स्टेशन निर्माण के लिए भूमि आवंटित, 17 तक दावा-आपत्ति

दंतेवाड़ा, 05 जून 2025। न्यायालय नजूल अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आम जनता को सूचित किया गया है कि आवेदक जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगर सेना में फायर स्टेशन निर्माण हेतु पहन 3 तहसील दंतेवाड़ा स्थित शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 154/1 रकबा 3.3240 हे में से रकबा 0.400 हे भूमि आवंटित किये जाने संबंधी प्रकरण उक्त न्यायालय में जांच हेतु प्राप्त हुआ है। उक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो आपत्ति के स्पष्ट कारणों को उल्लेख करते हुए स्वयं या अपने मान्य प्रतिनिधि के माध्यम से 17 तारीख तक कार्यालयीन समय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि पश्चात प्रस्तुत आपत्ति, अभ्यावेदन इस न्यायालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा।