पुरानी बात पर महिला से मारपीट
महासमुंद। ग्राम गौरिया की एक महिला के साथ दामाद और उनके भाई ने मारपीट कर दी। सांकरा पुलिस को गौरिया निवासी सुरेखा सिदार (40) ने बताया कि 28 मई की रात करीब 11 बजे उनके दामाद ललकार सिंह सिदार उर्फ लीटी पुरानी बातों को लेकर गाली -गलौज कर रहा था इसी बीच उनके भाई करमचंद सिदार ने भी गाली -गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।