युवक से मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को बम्हनी निवासी तरूण पाल ने बताया कि 27 मई को बेलसोण्डा पावर प्लांट से वह और उनका दोस्त जितेंद्र साहू बाइक से गांव लौट रहे थे, रात 9 बजे नांदगांव रोड राजू पत्थर पॉलिस फैक्ट्री के पास ग्राम बम्हनी पहुंचे, उसी समय गांव का मिथलेश यादव अपनी बाइक से आ रहा था, और कुछ दूर जाकर गाड़ी से स्लीप होकर गिर गया। वह अपने दोस्त जितेंद्र साहू के साथ मिथलेश यादव को उठाने गया तो मिथलेश यादव हम दोनों से गाली गलौज करते हुए तुम लोगों के कारण गिरा हूं कहकर विवाद करने लगा और फोन कर भाई व अपने पिता को बुला लिया। कुछ देर में उसका भाई हरीश यादव तथा उसके पिता गिरवथ यादव आए और े मारपीट की । मारपीट से जितेंद्र साहू के सिर, गर्दन एवं पैर में चोटें आई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।