बाइक सवार ने ट्रक चालक से की मारपीट

महासमुंद। बागबाहरा- महासमुंद नेशनल हाइवे 353 में कट मारकर बाइक चलाने वाले को सही तरीके से चलाने के लिए कहने पर बाइक चालक ने डंडे से पिटाई कर दी। मामला महासमुंद थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ग्राम मोंगरा निवासी माखन दीवान ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। 26 मई को ट्रक में सामान लोड कर बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था। रात 10.30 बजे वीरा पेट्रोल पचेड़ा के पास एक बाइक चालक कट मारते हुए चला रहा था। सही तरीके से चलाने के लिए कहने पर बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ डंडे से मारपीट कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।