मुख्यमंत्री को पालिका उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
महासमुंद। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर सर्किट हाऊस में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण कराया कि नगर पालिका में प्राप्त आवेदनों में लगभग 75 आवेदन संयुक्त भूस्वामी के हैं। पूर्व में सहमति के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल चुका है। लेकिन, वर्तमान में बंटवारानामा मांगा जा रहा है, जो जल्दी संभव नहीं है। व्यवहारिक कई पेरशानी है। आपसी सहमति के आधार पर आवास योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को दिया जाए। शहर के कुछ इलाके में आबादी, शासकीय भूमि में वर्षों से निवास कर रहे परिवारों को सर्वे कर उन्हें नजूल पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। इसी तरह महिला संगठनों को 1अप्रैल से सेवा से हटा दिया गया है। जबकि, केंद्र सरकार ने पुन: चालू कर दिया है, ऐसी महिला संगठकों की सेवा बहाली करते हुए इन्हें नियमित किया जाए। सफाई दीदियों एवं मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी। 10 दिवसीय हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं दिया गया। जबकि, जिले के बाकी नगरीय निकायों द्वारा हड़ताल अवधि का मानदेय दिया जा चुका है। महासमुंद नगर पालिका में कार्यरत सफाई दीदियों व मित्रों को हड़ताल अवधि का मानदेय दिए जाने का आग्रह किया गया।
