ट्रैक्टर की ठोकर से एक की मौत

महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा चकचकी नाला के पास एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम भोथा, चौकी टुहलू निवासी ढलेश ठाकुर 21 फरवरी को स्कूटी सीजी 06 जीएक्स 7391 से बैंक के काम से कोमाखान आया था। बाद अपने घर ग्राम भोथा लौट रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।